आरा मशीन संचालक नीम के हरे भरे पेड़ों का करा रहा धड़ल्ले से कटान,लकडहारो के होसले बुलंद

आरा मशीन संचालक नीम के हरे भरे पेड़ों का करा रहा धड़ल्ले से कटान,लकडहारो के होसले बुलंद

विभागीय क्षेत्रीय कर्मचारियों की मिली भगत से क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों का कटान जोरों शोरों पर चल रहा है

आपको बताने की पूरा मामला जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के गांव मथुरापुर से अंडोली मार्ग का है जहां पर लगभग छोटे-बड़े 15 नीम के हरे पेड़ काटे गए
हरे नीम के पेड़ों की कटान की सूचना पर वन जिला अधिकारी ने सिकंदराराऊ क्षेत्रीय कर्मचारी को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा हसायन क्षेत्र में लगातार हरे-भरे पेड़ों का कटान चलता रहता है लेकिन बन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है क्षेत्रीय कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है लकड़हारो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आज ऐसी ही मामला एक सामने आया जो हसायन मैं आरा मशीन वाला विनोद यादव नामक द्वारा मजदूरों से नीम के हरे पेड़ों को को कटवाया जा रहा था जिसकी जानकारी वन विभाग के जिला अधिकारी को दी गई जहां पर मौके पर क्षेत्रीय कर्मचारियों को भेजा गया कार्यवाही की जानकारी लेने पर बताया
डिप्टी रेंजर सी पी सिंह ने कि जितना जुर्माना बन रहा था उतना जुर्माना नहीं दिया गया इस कारण खेत वाले वह आरा मशीन मलिक जिनके द्वारा कटवाए जा रहे थे जिनका नाम विनोद है दोनों के नाम से कैसे काट दिया है आगे कार्रवाई की जा रही है

हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment