*श्री बाके विहारी हॉस्पिटल मे महिला की इलाज के दौरान हुयी

*श्री बाके विहारी हॉस्पिटल मे महिला की इलाज के दौरान हुयी मौत परिजनों ने लगाया आरोप परिजनों ने हॉस्पिटल पर जमकर काटा हंगामा मौके से फरार हुये अस्पताल संचालक ओर डॉक्टर*

 

डेंगो से पीड़ित महिला की रविवार की शाम को श्री बाकेविहारी प्राइवेट हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान हुयी मौत

 

आप को बता दे की जनपद हाथरस के क़स्बा हसायन के पुरदिलनगर रोड स्थित श्री वाके बिहारी प्राइवेट हॉस्पिटल मे चार दिन से भर्ती डेंगो से पीड़ित महिला की मौत हो गयी महिला के पति विनोद ने बताया की मेरी पत्नी को घर पर बहुत तेज बुखार आ रहा था ज़ब जाकर मे अपने नजदीकी हॉस्पिटल मे जाकर अपनी पत्नी को हॉस्पिटल भर्ती कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया की इन्हे डेंगो बुखार है हमें इन्हे भर्ती करना होगा भर्ती होने के बाद चार दिन बाद मेरी पत्नी को कोई फायदा नहीं मिला तब मेने डॉक्टरों से कहाँ तो डॉक्टरों ने रविवार की रात्रि को उन्होंने किसी अन्य हॉस्पिटल के लिए रेफर करने कह दिया जैसे ही हम अपनी पत्नी को लेकर गए तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया ओर डॉक्टरों ने हॉस्पिटल का पूरा पैसे न देने पर मेरी विक्की रख ली ओर कहाँ की हॉस्पिटल का हिसाब होगा जव लेकर जाना अब देखना यह होगा की हसायन कस्वे मे पिछले एक महीने से डॉक्टरों के उपचार के दौरान कई मौत हुयी लेकिन फिर भी झोलाछाप डॉक्टरों ओर प्राइवेट हॉस्पिटल वाले आम जन की जिंदगीयों के साथ खेल रहे आखिर कब स्वास्थ विभाग कार्यवाही करेगा
अब देखना यह होगा स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई अमल में लाता है
मृतक के पति की वाइट-

*हाथरस से अर्जुन सिंह की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment