सनी हरिद्वार
न्यूज़
*कोतवाली ज्वालापुर*
*दिनांक 09/10/2023*
*अवैध शस्त्र (चाकू)के साथ संदिग्ध को रात्रि दौराने चैकिंग ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01व्यक्ति को धर दबोचा*
*कव्जे से चोरी के 04 मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी के अभियुक्त से बरामद*
दिनांक 09/10/2023 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई को जा रही थी तभी पुलिस कर्मियों को 01व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुआ मिला जिसको चैक करने पर कब्जे से 01अदद अवैध चाकू/04 मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी के बरामद हुए।
दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया यह मोबाइल फोन मैंने जगजीतपुर थाना कनखल से शराब के ठेके के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके से चुराए हैं।
जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 763/2023 धारा 102/41 सीआरपीसी/4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सलमान अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभि0को आज ही मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
सलमान पुत्र नसीर अहमद निवासी इंंन्द्रा बस्ती लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी*
1-01अदद नाजायज चाकू अवैध
2-01मोबाइल फ़ोन (LAVA)
3-01 मोबाइल फोन (VIVO-Y21)
4-01 मोबाइल फोन (VIVO-2040)
5-01 मोबाइल फोन (REDMI-11PRIME)
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत
2-का0499 अजय पवार
3-का01312 रणवीर सिंह