देश भर में चलाये जा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
गोला गोकरननाथ खीरी 09 अगस्त 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष एवं सम्मानित सभासदगणों एवं सम्भान्त नागरिकों के द्वारा नगर पालिका में स्थापित कलश में मिट्टी एकत्रित करते हुए शिलाफट्कम की स्थापना का कार्यक्रम किया गया था। प्राप्त आदेशों के क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा मा0 अध्यक्ष महोदय एवं सभासदगणों एवं नागरिकों की उपस्थिति में जिले पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर-खीरी के लिए कलश को गाजे बाजे के साथ भेजा गया। इस कार्यक्रम में मा0 पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, सभासद धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, आनन्द किशोर, हरिओम वर्मा सभासद पति, रज्जन सभासद पति, आशीष, मोहित कनौजिया, शत्रोहन मिश्रा नगर अध्यक्ष, भाजपा रवीन्द्र कटियार कुम्भी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, अनुराग गुप्ता, काके सहगल, सुनील मिश्रा, विमलेश वर्मा, विजय मिश्रा, धीरज बाजपेई, लवकुश अवस्थी, रजत गुप्ता, लिपिक अमित श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, मोहित गिरि, अवधेश कुमार सहित नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ का समस्त स्टाप मौजूद रहा।