बस भरकर कर्मचारी मजदूर सम्मेलन के लिए देहरादून रवाना जिला देहरादून डोईवाला से सवाददाता अमरेश यादव की रिपोर्ट
8 अक्टूबर को देहरादून में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा कराए जा रहे मजदूर ससम्मेलन में डोईवाला शाखा के प्रभारी राजेश मंचल की अगुवाही में सभी कार्यकर्ता बस भरकर देहरादून के लिये रवाना हुए ।इस मौके पर राजेश मंचल ने बताया कि नगर निकायों में चल रही ठेकेदारी को हटवाने ओर कर्मचारियों को स्थायी करवाने के लिए देहरादून में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा राज्य स्तर पर मजदूर सम्मेलन देहरादून नगर निगम में करवाया जा रहा है। जहाँ राज्य सरकार के कई मंत्रियों सहित, भारत सरकार में सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार जी भी पहुँच रही है । जिनके द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों की मांग केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक पहुँचाई जाएगी ।इस मौके पर शाखा प्रभारी राजेश मंचल के साथ शाखा अध्यक्ष राजू लोहट, कार्यकारी प्रधान बीरू गोडियाल, सूरज घाघट सुरेन्द्र मंचल,रोहित ढिंगिया, अर्जुन,सोमा देवी, सुरेखा, सविता, आशा देवी, बिजेंद्र,नीरज ,सचिन टांक,, गौतम,अनिल कुमार, नरेश कुमार, विनोद, राहुल, गुड्डी, बीना,नीशू,अंजना,रीना,रेखा आदि मौजूद थे।