मिस्टर के के गुप्ता जी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देहरादून एंड ऋषिकेश पहुचे

मिस्टर के के गुप्ता जी असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देहरादून एंड ऋषिकेश पहुचे केशवपुरी और गाँव वालो को सिखया की बच्चों से मजदूरी ना कराया जाये डोईवाला जिला देहरादून से संवाद दाता अमरेश यादव की रिपोर्ट

मिस . निरुपमा , मेंबर जुवेंइल जस्टिस बौॉर्ड देहरादून

सुरेश उनियाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड
बचपन बचाओ आंदोलन से केसव पूरी पहुचे जो भी बच्चे जो की 14 साल से कम है काम करते हुए दिखाई दिए उन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया एवं उनकी टीसी का भी प्रबंध किया गया एवं उनके अभिभावकों को समझाया गया है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चों से बाल श्रम न कराया जाए

Related posts

Leave a Comment