शातिर वाहन चोर गिरफ्ताऱ, चोरी की तीन अदद मोटरसाईकिल बरामद
गोंडा ,पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शातिर वाहन चोर सिराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 03 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि भिन्न-भिन्न स्थानों से मेरे द्वारा मोटरसाईकिलों की चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उनकी विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।