*ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू* — *ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना*

*ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू*
— *ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना*
*मौके पर पहुंची पुलिस व हल्का लेखपाल ने निर्माण कार्य कराया बंद
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव इटौआ ग्राम पंचायत में कुछ भू माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जिस पर अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया, विरोध करने पर दबंग जमीन पर जबरन अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिस पर ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना उच्चअधिकारियों को दी व थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग भी की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अनुज कुमार ने जांच पड़ताल की ।जिस पर हल्का लेखपाल ने बताया कि की गाटा संख्या 273 रखवा 0.441 जोकि ग्राम समाज के खाद के गड्ढे में दर्ज है। लेखपाल का कहना है कि इससे पूर्व भी इसी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था जिस पर कब्जा करने वालों को नोटिस भी दिए गए थे व भविष्य में हिदायत दी गई थी की पुनः कब्जे का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी कराई जाएगी। शिकायतकर्ता बनवारी लाल ने बताया कि ग्रामीण लगातार ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध कर रहे हैं लेकिन दबंग भू माफिया कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने आने को कहा जिस पर बनवारी लाल ग्रामीणों को साथ लेकर थाने पहुंचा लेकिन दूसरा पक्ष थाने पहुंचने की जरूरत नहीं समझी।

Related posts

Leave a Comment