*उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में उत्साह के साथ मनाया गया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम*
बहराइच डीएम मोनिका रानी ने घण्टाघर पार्क में श्रमदान अभियान का किया श्रीगणेश।
गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या बापू को अर्पित की गई स्वच्छांजलि
बहराइच एक अक्टूबर शहरों और गांवो को स्वच्छ बनाने हेतु सार्वजनिक कार्याे को प्रेरित करने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए उनकी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर एक स्वच्छांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर आकांक्षात्मक बहराइच ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों ब्लाकों तहसील व जिला स्तर पर एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस स्वच्छता अभिदान का मुख्य फोकस कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानो पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को संचालित करने पर गांव और शहर सुन्दर और स्वच्छ होंगे। सददन खान ब्यूरो चीफ बहराइच