लखनऊ
*एक बड़े हादसे के इंतेज़ार कर रहा है हज़रतगंज*
देर रात तक खुला रहता है ग़ज़ल आइसक्रीम पार्लर
गजल आइसक्रीम पार्लर की हनक के आगे बेबस पुलिस
मानक के विपरीत चल रहा है आइसक्रीम पार्लर
इसी बिल्डिंग में कुछ दिन पहले लग चुकी है आग
हजरतगंज और महानगर में देर रात डेढ़ बजे तक खुलते हैं दोनों पार्लर
लगा रहता है अराजक तत्वों का जमावड़ा, कई बार हो चुकी है मारपीट
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, बड़ी घटना के इंतजार में जिम्मेदार
वहीं पास में स्थित बॉम्बे पाव भाजी के खिलाफ कमिश्नर रौशन जैकब ने की थी कार्यवाही