विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वाधान में विज्ञान मेले का शुरुआत

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वाधान में विज्ञान मेले का शुरुआत

एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में डॉ मृदुल शुक्ल विज्ञान संचारक के नेतृत्व मे विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेले का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय कूरेभार सुलतानपुर में आरंभ हुआ। विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।भाषण प्रतियोगिता मे शिवानी पांडे, ममता, जानकी तिवारी, शालिनी,विज्ञान वाद-विवाद मे प्रतियोगिता खुशी, सलोनी, अंशिका, चांदनी , विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, अंशिका पाठक, प्राची पांडे, सुरेश, विपिन यादव, विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता मे मुस्कान,सूफिया, सलोनी, विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता मे बबिता, काजल, खुशनुमा, खुशी, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता मे विज्ञान औषधीय पौधे प्रतियोगिता हिमांशी तिवारी, कृतिका तिवारी,ज्योतिषा शर्मा, विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता मे बजरंग , निशा, नैना,रिंकी, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता मे सूची, श्राद्ध, रूचि, साक्षी,फलक,दीपा वर्मा,विज्ञान निबंध प्रतियोगिता अंजली यादव, रूचि, कामिनी यादव, कायनात आदि मे भाग लिया । सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किया जा रहा है । रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या मालती वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को विज्ञान के महत्व पर अपने अनुभव को साझा किया रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कालेज एवं महिला महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवीन कुमार गुप्ता जी ने बालिकाओं को दैनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अखिल भारतीय विज्ञान दल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुलतानपुर वृजेंद्र मिश्रा एवं अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक जी के मार्गदर्शन में मूल्यांकन की शुरुआत हुई। रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय के सहायक अध्यापक मदन मोहन पाण्डेय, आशीष डीन, राम दरश मादव, रेनू सिंह , निशा श्रीवास्तव, मालती यादव, चंदन सोनी, ज्योति गुप्ता, रिजवाना खान, विभा सिंह, अर्चना वर्मा, संजय सिंह, कंचन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।। कल चंद्रभान सिंह पूर्व विधायक के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा जिसमें सर्टिफिकेट मोमेंटो मेडल इत्यादि दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment