*प्राइवेट हास्पिटल मेंडू मे महिला की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने जमकर काटा हंगामा मौके से फरार हुये अस्पताल संचालक और डॉक्टर*
आपको बतादे कि हाथरस के मैण्ङू नगर पंचायत में एक प्राइवेट ऐ आर लाइफ केयर हॉस्पिटल मे महिला का रसौली के ऑपरेशन सफल ना होने पर महिला की हुई मौत महिला की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पर जमकर काटा हंगामा मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है कि नगर पचायत मेडू ऐ आर लाइफ केयर हॉस्पिटल मे एक महिला का ऑपरेशन सफल न होने पर महिला की हालत बिगड़ी महिला को अस्पताल संचालक द्वारा आगरा रेफर कर दिया गया आगरा में महिला की हुई मौत वहीं आगरा के डॉक्टरों ने बताया महिला की हालत पहले ही नाजुक बनी हुई थी जिसके चलते महिला की मौत हो गई जो अस्पताल में इलाज किया गया था वहां सही तरीके से इलाज न मिलने के कारण महिला ने अस्पताल आते आते दम तोड़ दिया वही परिवार जनों ने ऐ आर लाइफ केयर प्राइवेट अस्पताल पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल के जो डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया था वहीं लापरवाही से ऑपरेशन किया था वह सफल नहीं हुआ जिससे महिला की मौत हो गई मृतक महिला का नाम सुनीता पुत्री छोटेलाल उम्र 45 वर्ष निवासी अहेरियाना मोहल्ला मैंडू की है
सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार मे ऐसे मौत का खेल कब तक चलेगा और यही सवाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी उठता हैकि क्या कार्रवाई होती है अस्पताल मालिक वह डॉक्टरों पर
*हाथरस से अर्जुन सिंह व्यूरो रिपोर्ट*