उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना बंडा क्षेत्र के गांव नवीची में खाना बनाते समय बड़ा हादसा हो गया सिलेंडर लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई आग देखते ही देखते आग ने बहुत भयानक रूप ले लिया और सिलेंडर फट गया जिसमें 6 लोगे को गाभीर चोटों आई है राम प्रसाद। तारा चन्द गोमती। ममता देवी। नीरज कुमार। रमेश अनीता कार्तिक आदि लोग घायल हुए हैं जिनको बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अधिक जले होने के कारण सभी लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है फिलहाल सभी की हालत ठीक है
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर