*परिवार परामर्श प्रकोष्ठ” कार्यालय का उद्घाटन किया गया*
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
*लखीमपुर खीरी*-अध्यक्षा वामा सारथी, डॉ0 कोमल साहा पत्नी गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक खीरी व अध्यक्षा आकांक्षा समिति अल्पना सिंह पत्नी महेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी खीरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खीरी में स्थित “परिवार परामर्श प्रकोष्ठ” कार्यालय का दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन करने के पश्चात फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अध्यक्षा वामा सारथी, डॉ0 कोमल साहा द्वारा बताया गया कि जनपद खीरी में परिवार परामर्श केन्द्र पूर्व से ही अच्छा काम कर रहा है। कई टूटते परिवार को बचाकर उनकी जिंदगी में रंग भरने का काम परामर्श केन्द्र ने किया है। डॉ0 कोमल साहा द्वारा बताया गया कि काउंसलर भी टूटते रिश्तों को जोड़ने में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अहम योगदान निभा रहे है। इस अवसर पर जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण व अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहें।