सांसद ने मेधावी छात्रों, उन्नतशील किसान तथा सरकारी सेवा में चयनित लोगों का किया सम्मान*

*सांसद ने मेधावी छात्रों, उन्नतशील किसान तथा सरकारी सेवा में चयनित लोगों का किया सम्मान*

एंकर: बहराइच में हुजूरपुर के रामलीला मैदान में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह केद्वारा मेधावी छात्रों, उन्नतिशील किसानों , प्रशासन मे चयनित युवकों के परिवार वालों को सम्मानित किया ।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने बच्चों से कहा कि समय का सदउपयोग करें । जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि कक्षा आठ मैंने तीन बरसों में पास किया था। रात भर सोया नही और बाद में मैंने अपनी कमी को दूर किया तभी सन्कल्प लिया कि हमें कुछ करना है। वहीं हाई स्कूल व इन्टर की परीक्षा बिना नकल किए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विपरीत परिस्थितियों में उन्नति सम्भव है।
कार्यक्रम में एम एल सी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व बिधायक अरुणबीर सिंहआदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment