जन शिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर

जन शिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर (प्रायोजित- कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्तवावधान में आज ब्लाक संसाधन केन्द्र, बण्डा के सभागार में प्रशिक्षित लाभार्थीयों को प्रशिक्षणोपरान्त प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम का शुभाारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और पुष्पापर्ण से हुआ।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा ने संस्थान के विषय एवं उद्देश्य के विषय में विस्तृत चर्चा की। श्री मिश्र ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से प्राप्त प्रशिक्षण से लाभार्थी कौशल में दक्ष होकर समय व्यर्थ न करें बल्कि अपने कौशल का उपयोग धनार्जन में लगायंे और अपने परिवार और स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये, आर्थिक आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त करें।
ब्लाक प्रमुख श्री डाक्टर ओमप्रकाश जी ने सभी लाभार्थियों को रोजगार से जुड़ने के लिये कहा। उन्होनें कहा कि आप स्वयं रोजगार से, बैंक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से ऋण लेकर एवं स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार से जुड़ सकते हैं। हैंड प्राप्त करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु लाभार्थी और ऋण लेने के इच्छुक लोग कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
महात्मा गंाधी नेशनल फेलो श्री अभिलाष यादव ने कहा कि जो लोग प्रशिक्षण करने के उपरांत स्वयं सहायता समूह से जुडने एवं स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक हैं उन सभी को कौशल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बी0 एम0 एम0, राम सागर ने एस एस जी गठन और परिवर्तित नियमो के विषय मे बताया उन्होंने कहा कि अब एक स्वयं सहायता समूह में 20 तक प्रतिभागी जोडे जा सकते है। एक प्रतिशत ब्याज पर समूह से लोन लिया जा सकता है।
ब्लाक प्रमुख श्री रघुनन्नद लाल, अखिलेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, संतोष शुक्ला, उप प्रधानाचार्य, सुधीर सिंह, सभासद, महात्मा गांधी नेशनल फेलो श्री अभिलाष यादव एवं संस्थान के निदेशन सुशील कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
अन्त में कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राकेश गंगवार, राम स्वरूप, स्रोत व्यक्ति निवेदिता, लाभार्थी प्रिया, रिमी सिंह, काजल देवी, प्रगति देवल, कीर्ति देवी, स्वेता सक्सेना, नीलम वर्मा, सीता वर्मा, स्वाती कश्यप, परी शुक्ला, जास्मीन बानो, राम सिंह, चांदनी शर्मा, वर्षा देवी, भावना सिंह, दीपिका देवल आदि मौजूद रहे।

क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment