सरिता नेवटिया बनी तीज क्वीन …
धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव …
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा।ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोन्डा में शनिवार को देर शाम धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव श्री श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों बच्चों द्वारा सावन हरियाली तीज और राधा कृष्ण के भजनों नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आराध्या गर्ग -अनिका गर्ग ने संयुक्त रूप से, आरना अग्रवाल, कीर्ति सोमानी,और रमा मित्तल रही । हरियाली तीज पर आधारित सरप्राइज़ प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी हुआ और उसके बाद हाऊजी गेम्स महिलाओं के बीच हुई जिसमें बिजयी महिला , प्रश्नोत्तरी और नृत्य में शामिल बच्चों को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। फिर तीज क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें 40 वर्ष से अधिक आयु की सरिता नेवटिया, नुपुर मोदी, गुंजन मोदी, सरोज नेवटिया, गुंजन शाह, ज्योति तुलस्यान, संगीता अग्रवाल, प्रीति तुलस्यान और सुनीता खेतान महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें जजमेंट द्वारा सरिता नेवटिया को तीज क्वीन चुना गया ।और दुसरे स्थान पर नुपूर मोदी और तीसरे स्थान पर गुंजन मोदी बिजयी हुईं। तीनों विजेताओं को महिला मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। जजमेंट सीमा अग्रवाल,मालिनी मोदी और सरोज अग्रवाल रही। सरिता नेवटिया को तीज क्वीन चुनते ही समाज की महिलाओं द्वारा बधाई देने वाले का तांता लगा रहा ।सरिता नेवटिया ने अपने को तीज क्वीन चुने जाने पर अपनी बड़ी बहन, फास्ट फ्रेंड और जजमेंट को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन बेनू अग्रवाल और रजनी मनीरामिका ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम देर शाम तक चला। हरियाली तीज पर मंदिर का प्रांगण हरी-हरी पत्तियों और हरे रंग के कपड़ों से सजा हुआ था। मंदिर में बाबा खाटू श्याम और श्री राणी सती दादी जी का दरबार भव्य और सुंदर सा सजा हुआ था। कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल अध्यक्ष की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल,बेनू अग्रवाल, पूनम मित्तल,प्रीति अग्रवाल, गुंजन शाह, नीतू गर्ग , नीलम जैन,सरोज गर्ग,प्रीति तुलस्यान ,ज्योति तुलस्यान ,पुष्पा सोमानी, संतोष अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सहित भारी संख्या में महिलाएं और बच्चें मौजूद रहे।