*आपरेशन मुस्कान थाना भीरा जनपद खीरी*
*आज दिनांक 18.08.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के कुशल निर्देशन मे गुमशुदा विशाल उम्र करीब 14 वर्ष पुत्र तीरथ नि0ग्राम गोगांवा थाना भीरा जनपद खीरी को बरामद किया गया आज दिनांक 18.08.2023 को थाना स्थानीय पर आवेदक श्री तीरथ पुत्र मंगतराम नि0ग्राम गोगांवा थाना भीरा जनपद खीरी ने उपस्थित थाना आकर सूचना दिया कि मेरा पुत्र विशाल उम्र करीब 14 वर्ष नि0ग्राम उपरोक्त राशन लेने गया था जो वापस नही आया है उक्त सूचना पर गुमशुदा की तलाश हेतु थाना स्थानीय से उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार, हे0का0 राजू वर्मा की टीम गठित कर तलाश पतारसी सुरागरसी की गयी तथा मात्र 02.00 घण्टे मे गुमशुदा विशाल उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया विशाल उपरोक्त को पिता तीरथ की सुपुर्दगी मे देकर रूखस्त किया गया ।*