*भारत-नेपाल राष्ट्र के, जनपद लखीमपुर खीरी की सीमा पर, ‘ऑपरेशन कवच’ योजना के अंतर्गत प्रभावी पुलिसिंग व अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 09 कवच आउट पोस्ट का गठन किया गया है।*
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
ूू
उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र सीमा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे ‘कवच योजना’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा भारत-नेपाल के, लखीमपुर खीरी की सीमा पर 1. कवच आउट पोस्ट सूड़ा 2. कवच आउट पोस्ट बनगंवा 3. कवच आउट पोस्ट चन्दनचौकी 4. कवच आउट पोस्ट शास्त्रीपुरवा बेलापरसुआ 5. कवच आउट पोस्ट बसही 6. कवच आउट पोस्ट रानीनगर मिलनबाजार 7. कवच आउटपोस्ट घोला 8. कवच आउटपोस्ट गुलरिया पत्थरशाह 9. कवच आउटपोस्ट मरियाघाट का गठन किया गया है, उक्त कवच आउट पोस्टों पर प्रभारी के रूप में कम से कम एक-एक उप-निरीक्षक तथा मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों की नियुक्ति के दिशा-निर्देश दिये गए तथा कवच आउट पोस्ट सूड़ा व बनगंवा पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर जनपद लखीमपुर खीरी के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ बार्डर के ग्रामों के लोगों को जागरूक भी करेगें। भविष्य में बार्डर पर और भी कवच आउट पोस्टों का गठन किया जाएगा।