*गरीबों के निबाले पर डाका डाल रहे राशन डीलर, कम राशन देने पर काटा हंगामा*
आपको बता दे कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के हाथरस सिटी क्षेत्र मोहन गंज मे आज राशन डीलर की दबंगई देखने को मिली राशन लेने आये कार्ड धारकों को प्रति यूनिट से कम राशन दिया और राशन लेने आई महिलाओं से अभद्रता भरी बातें की
वही राशन की कटौती कर दबंगई दिखा रहा राशन डीलर कार्ड धारको ने किया हगामा
जहां एक तरफ सरकार अन्न महोत्सव मनाती है और सरकार द्वारा 5 किलो प्रति यूनिट राशन देने के आदेश हैं लेकिन राशन डीलर किसी गाँव में 4 किलो और किसी गाँव में 4.500किलो राशन वितरित कर रहे हैं सरकार के आदेशों का कोई भी राशन डीलर पालन नहीं कर रहा है सरकार की योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है जनता का हक जनता तक नहीं पहुंच रहा है और
वहीं गरीबों के राशन पर डीलर ही डाका डाल रहे हैं हर कार्ड पर एक से दो यूनिट की कटौती हो रही है वहीं, विरोध करने पर कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाता है हालात यह है कि कोई शिकायत करता है तो डीलर द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता है इस तरह राशन कम दिए जाने की करीब जनपद मे बहुत शिकायत है राशन उपलब्ध कराने के लिए भले ही बायोमेट्रिक व्यवस्था कर दी गई हो परंतु गरीबों के राशन पर डाका बंद नहीं हो पा रहा है भले ही बायोमेट्रिक व्यवस्था होने के बाद भी हर किसी को एक से दो यूनिट राशन कम दिया जा रहा है
इसकी शिकायत कार्ड धारक द्वारा सी एम पोर्टल पर की गयी लेकिन फिर भी डीलर अपनी मन मानी से बाज नहीं आया कार्ड धारक परेशान होकर कलेक्टरी मे प्रशासन आपूर्ति विभाग व जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचीं इसके बावजूद डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है
अब देखना यह होगा कि प्रशासन राशन डीलर पर क्या कार्रवाई अमल में लाता है
कार्डधारक महिला प्रीति की वाइट-
*हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट*