सेन्ट क्वीन पब्लिक स्कूल रामनगर ऐशबाग में तीन साल की बच्ची ने किया ध्वजारोहण

सेन्ट क्वीन पब्लिक स्कूल रामनगर ऐशबाग में तीन साल की बच्ची ने किया ध्वजारोहण
————————-
लखनऊ ,आज स्वाधीनता की 77 वीं वर्षगांठ पर सेन्ट क्वीन पब्लिक स्कूल रामनगर ऐशबाग में अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने स्कूल की तीन वर्षीय क्षात्रा को गोद में लेकर ध्वाजारोहण कराया। सर्वप्रथम भारत मां को रोली अक्षत लगाकर तिलक किया गया तत्पश्चात भारत को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।अन्त में श्री वीरेन्द्र मिश्र ने स्कूल की ही तीन वर्षीय क्षात्रा को गोद में लेकर उसी के हाथों से ध्वाजारोहण कराया।इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,जिला महासचिव जीतेश श्रीवास्तव,इंडियन पुलिस महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय राज पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव जीतेन्द्र शर्मा, संरक्षक विशम्बर पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप द्विवेदी, नमामि शंकर त्रिपाठी, लखनऊ दूरदर्शन के विशाल चन्द्र पाण्डेय उपस्थिति रहे।स्कूल की सह प्रबन्धिका सोनिका मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज उसके तीनों रंग तथा ध्वज के मध्य चक्र उसकी 24 तीलियों की महिमा बताई। कार्यक्रम का संचालन रेखा सिंह ने किया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश का सम्मान हमारा गौरव है,इसे किसी नापाक हाथों से स्पर्श कराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। बच्चों का ह‌दय कोमल पवित्र और निष्छल होता है। अबोध बच्चे से ध्वजारोहण कराकर हम राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment