मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज करकी माइनर में सुभाष चंद्र बोस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता

मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज करकी माइनर में सुभाष चंद्र बोस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र

विकासखंड करमा के करकी माइनर स्थित माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज करकी माइनर सोनभद्र में सोमवार को मेरी मिट्टी मेरा देश विषय बिंदु पर विद्यापीठ एक्टिविटी क्लब सोनभद्र के द्वारा बच्चो के बीच निबन्ध प्रतियोगिता कराया गया,साथ ही बच्चो को आजादी के महत्व एवं देश को स्वतंत्र कराने वाले महापुरुषो के जीवनगाथा पर भी प्रकाश डाला गया।प्रतियोगिता में सामिल होने के लिए छात्र काफी उत्साहित नजर आए। विद्यापीठ एकेडमी के संचालक अंशुमान मौर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों एवं राष्ट्रीय धरोहर के प्रति छात्रों को जागरूक करना और प्रत्येक छात्र के अंदर देश भक्ति की भावना को जागृत करना हैं।उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य श्री सरोज कुमार,उपप्रधानाचार्य श्री बीरेंद्र बहादुर यादव,एवं एकेडमी के सदस्य जय हिंद सिंह,राम अवध कुशवाहा,शैलेन्द्र कुमार,संदीप कुमार,मुबारक अली,मुन्नालाल ,राजेश भारतीय,राजेश मौर्य ,पूनम मौर्या समेत सभी अध्यापकों को आभार प्रगट किये।

Related posts

Leave a Comment