साफ सफाई व्यवस्था में बढ़ चढ़कर योगदान देने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया

साफ सफाई व्यवस्था में बढ़ चढ़कर योगदान देने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

गोला गोकरननाथ खीरी नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ में पालिकाअध्यक्ष श्री विजय कुमार शुक्ल ‘रिंकू’ एवं अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर की साफ सफाई व्यवस्था में बढ़ चढ़कर योगदान देने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने नगर में सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अशोक पुत्र श्रीराम, राजू पुत्र घुरई प्रथम, सियाराम पुत्र मुन्ना, छुन्ना पत्नी मुन्ना, रामलली पत्नी राजू, रेनू पत्नी दारा, विपिन पुत्र सूरज, अनिकेत पुत्र श्रीराम, अरुण पुत्र वीरू और अंकित पुत्र श्यामू को शाल ओढ़ाकर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष श्री शुक्ल ने सिटीजन फीडबैक के प्रति लोगों को जागरूक कर अपना फीडबैक देने का आग्रह किया साथ ही नगर की साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर कहा कि कूड़ा-कचरा सड़क पर न फेंके, गीला-सूखा कूड़ा-कचरा घर पर अलग-अलग डस्टबिन मे रख कर कूड़ा गाड़ी आने पर उसमें ही डाले। शहीदों के बलिदान को बताकर लोगो को देश प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, पालिका सदस्य धर्मेन्द तिवारी, राजेश वर्मा, मोहित कनौजिया, अमित श्रीवास्तव, मोहित गिरि, रजत गुप्ता, काके सहगल, धीरज बाजपेई आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment