गोंडा थाना नगर कोतवाली का मामला आया सामने विपक्षी आकाश कुमार बाल्मीकि पुत्र राजकुमार बाल्मीकि पुत्र करके कल निवासी ग्राम पथवलिया निकट पी ए सी गेट नंबर 3 थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा जो प्रार्थी के पिता व भाई विपक्षी गण दो मां से लगातार प्रार्थी को गाली गुप्ता देते हुए कहते हैं कि अपनी पत्नी को लेकर अलग क्या कर रहो नहीं तो तुम्हें जान से मार डालेंगे आज दिनांक 8।8। 2023 को समय करीब 8:30 बजे उपरोक्त विपक्षी गण प्राथी की पत्नी राधा कुमारी को गर्भवती है। दोनों को भक्ति बस्ती गाली देते हुए बोली कि घर से बाहर निकल जाओ। प्रार्थी ने कारण पूछा तो विपत्ति आकाश कुमार बाल्मीकि ने लोहे की रॉड से प्राची के माथे पर मार दिया प्रार्थी लहूलुहान हो गया प्रार्थी की गर्भवती पत्नी राधा कुमारी व प्रार्थी मां को बचाने दौड़े तो विपक्षी गण मिलकर लोहे के राड डंडे से प्रार्थी मां व पत्नी को भी मारे पीटे हैं। प्रार्थी व हम सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । प्रार्थी ने एसपी कार्यालय सूचना दिया उन्होंने कहा मैं तुरंत कार्यवाही करूंगा। आइए दिखाते हैं उन्होंने क्या कहा संवादाता ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...