Sunny Verma Haridwar

Sunny Verma Haridwar

*प्रेस नोट*
*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 05/08/2023*
————————————————————————————————————————-
*ज्वालापुर पुलिस द्वारा चोर को चोरी के तिपहिया रेडा/गैस सिलेंडर के साथ धर दवोचा*
————————————————————————————————————————
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 03/08/2023 को बादी आशीष टंडन पुत्र शिव सरण टंडन निवासी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार का दिनांक 01/08/2023 को घर के बाहर से तिपाहिया रेडा/गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा का संख्या 566/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक वजिन्द्र नेगी द्वारा की जा रही है घटना के तत्काल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री कुंदन सिंह राणा द्वारा उपनिरीक्षक बजिंदर नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मुखबिर खास क्षेत्र में मामूर किया उक्त के क्रम में दिनांक 04/08/2023 को एक व्यक्ति राहुल पुत्र ईश्वर चंद्र वर्मा निवासी लाल मंदिर को मय चोरी के सामान के साथ ऊंचा पुल ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई।
अभि0को आज ही मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
राहुल वर्मा पुत्र ईश्वर चंद्र वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी लाल मंदिर कॉलोनी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
1-एक अदद तिपहिया रेडा
2-एक अदद गैस सिलेंडर
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक बजिंदर नेगी
2-का01312 रणवीर सिंह
3-का0499 अजय पवार

Related posts

Leave a Comment