*हाथरस:-सासनी क्षेत्र में हुई गोली मारकर हत्या का पुलिस ने किया खुलासा*
*बदले की आग (रिंजिश) को लेकर साजिश कर की गई थी हत्या*
आपको बतादे कि दिनांक 01.08.2023 को प्रार्थी श्री रवेन्द्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह निवासी खिटौली कटेलिया थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिटौली मे प्रार्थी के पिता डिप्टी सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी खिटौली थाना सासनी अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे तो रास्ते मे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है । प्रार्थी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “फायर आर्म इन्जरी” का होना पाया गया ।
उक्त घटना की छान बीन करने हेतु गठित की टीम जिसके उपरान्त स्वॉट टीम व थाना सासनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना में प्रकाश में आये 02 आरोपी लोकेश व कन्हैया को इगलास रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । लोकेश पुत्र मान सिंह,कन्हैया पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी प्रेम नगर सीएल खेडा अशोका टाकीज के पास कोतवाली हाथरस ।
जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रिवाल्वर 32 बोर ,04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल न0 UP 86 Z 8212 बरामद हुए है ।
उपरोक्त घटना मे कुल 04 आऱोपी प्रकाश में आये है, जिनमे से आरोपी लोकेश व कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा आरोपी प्रमोद पूर्व से जेल मे है, जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपी विष्णु की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है ।
हाथरस पुलिस अधीक्षक की वाइट-
*हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट*