लखनऊ के अमीनाबाद बाद क्षेत्र में चल रहा है नगर निगम का बुलडोजर पर यहां के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे रोज चलता रहे हंटर ,
वही मौके पर लोगों की दुकानों को हटवाया गया वहीं कापि कीताबो के दुकानदार की आंखों में नहीं है डर ना थाने का न नगर निगम का और नाहि अधिकारी का जाम की समसिया को बढ़ावा दे रहे हैं कापियां बेचने वाले ये दुकानदार आप पक्की दुकानों के सामने बनवा कर रख दिया है पार्किंग का अड्डा वहीं नजीरा बाद चौकी के सामने बना गयी है पार्किंग नहीं दिख रहा है शासन प्रशासन को वहीं दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक भी बढ़ा रहे जाम की समसिया,
देखना अब ये अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आज़ाद इस जगाहो को साफ कराते हैं ये देखते रहेगे अवैध पार्किंग बनाने वालों का तमाशा,
लखनऊ से संवाददाता नबी अहमद की खास रिपोर्ट