*👉गांवों में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी गांव की समस्याएँ*

*👉गांवों में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी गांव की समस्याएँ*

*👉ग्राम भगहरियापूरे मितई में चौपाल के दौरान डीएम ने ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त झोला वितरण किया*

*👉ग्राम पंचायत जगदीशपुर बल्दी, बनगांव, सर्वांगपुर में चौपाल के दौरान पंचायत भवन का डीएम ने किया शुभारंभ*

*👉ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत भगहरिया पूरेमितई में स्मार्ट क्लास तथा सर्वांगपुर में डिजिटल ग्राम का किया शुभारंभ-डीएम*

*👉ग्राम पंचायत अशोकपुर में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन करने हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*गोण्डा, गांव – गांव पहुंचकर सीधे जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शुक्रवार को *जिलाधिकारी नेहा शर्मा कटरा बाजार विकासखंड के 6 ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई, कटका, जगदीशपुर बल्दी, बनगांव, सर्वांगपुर, अशोकपुर, में पहुंची, जहां उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्राम वासियों से सीधे बात की और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना। मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का समाधान कराया। जन चौपाल के माध्यम से जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सरकारी योजना एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से उनके अच्छादान के बारे में गहनता से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार कटरा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, एक्सईएएन जल निगम गनेश प्रसाद, जिला कृषि ल राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कटरा बाजार सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी�

Related posts

Leave a Comment