जनपद बहराइच से बड़ी खबर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की

जनपद बहराइच से बड़ी खबर
ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की

बहराइच 21 जुलाई , अखिल भारतीय प्रधान संगठन – बहराइच के तत्वावधान में आज जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायतों को और अधिक बिकसित , स्वायत्त तथा पारदर्शी विकास व
स्वच्छ ग्राम बनाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।
ग्राम प्रधान संगठन ने विकास कार्यों में व्यवधान व बाधा पहुचाने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की भी रणनीति तय की तथा प्रत्येक गांव सभा को पर्यावरण की दृष्टि से संरक्षित करने के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनके संरक्षण का भी संकल्प दोहराया।

जिला ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा कि , प्रधान संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रवास व बैठकें आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय संगठनों को भी सक्रिय करने का अभियान चलाए जाने की सहमति बनाई गई है साथ ही ब्लॉक स्तरीय संगठन को प्रभावी बनाने के लिए खण्ड विकास प्रभारी बनाये जाने की मुहिम शुरू की गई है।
समाजसेवी भगवान दीन मिश्र ने कहा कि , विकास कार्यों में बाधा पहुँचाये जाने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाने की दूरगामी योजना बनाई गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगस्त माह में जनपद स्तरीय पंचायत चौपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व जनपद प्रभारी मंत्री संजय निषाद को आमंत्रित किया जाएगा।

जनपद बहराइच संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment