*लखनऊ के कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद सुनील कुमार आज़ाद और उनकी टीम ने किया चोरी की गई गाड़ीयो का खुलासा*

*लखनऊ के कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद सुनील कुमार आज़ाद और उनकी टीम ने किया चोरी की गई गाड़ीयो का खुलासा*

जहां एक
एक तरफ अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी मेहनत कर रही वहीं दुसरी तरफ अपराध को बढ़ावा देने शातिर अपराधी पीछे नहीं हट रहे हैं,। वहीं आज चोरी की घटना को दे रहे अंजाम देने वालों दो अपराधी को भेजा सलाखों के पीछे जिनके पास से 4 चार टू पहिया वाहन एक्टिवा,1 एक टू पहिया वाहन YAMAHA,FZ,को किया बरामद वहीं थाना कैसरबाग ए सी पी,श्री प्रकाश चन्द्र अग्रवाल,थाना प्रभारी अमीनाबाद,सुनील कुमार आज़ाद और उनकी टीम के साथ 22/7/2023 को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस हज़रतगज,में ,

 

दिशान वहीद, पुत्र, मुन्ना ड्यू, पुत्र स्व, अब्दुल वहीद, निवासी,163/335/चिकमनडी मोलवीगज अमीनाबाद लखनऊ का रहने वाला है,। हाल पता 192/13 पत्त्थर वाली गली मशागज थाना वजीर गज लखनऊ का निवासी है उम्र 34 वर्ष, मोहम्मद,सैफ पुत्र मोहम्मद कदीर, निवासी 538ख/4/800 हाल पता शिव नगर खदरा सीतापुर रोड लखनऊ,

04 अदत स्कूटी व 01अदत मोटर साइकिल के समय 05 =45 बजे पोस्ट आफिस तिराहे से गिरफ्तार किया ,।
22/7/203 को थाना प्रभारी सुनील कुमार आज़ाद,मय हमराही,का0 6206 राजेश्वर सिंह,का0 3558 रोहित कुमार जाखड़ के साथ देख भाल क्षेत्र रोक नाथ जुर्म जरायम व अन्य,

गाड़ी,नम्बर,,। UP32FW3347,.
लिखा वाहन पाया गया,

ME4JF505AGA008983,. UP 32GV6026,

UP32
CA8153,

UP32GM 8153,

ME4JF504JF7295134,

UP32CA8152, UP32FW3347, थाना ठाकुर गज से दिशान ने चोरी किया था,

 

 

थाना अमीनाबाद,
टीम ,नाम सुची,

अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आज़ाद,

उ0नि,श्री सत्येन्द्र, कुमार वर्मा,।

उ0नि श्री अवनीश यादव,

 

उ0नि, अरविंद कुमार ,

 

का0 3558, राजेश्वर सिंह,।
का0 6206 राजेश्वर सिंह,

का0 0284 मोहित यादव,

का0 7986 शैलेन्द्र यादव,

का0 7622 पंकज भारद्वाज,। थाना अमीनाबाद टीम का गुड वर्क,,,,,,,,,,,

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल से नाईम की रिपोर्ट,,,,,,,नबी अहमद,,,,

Related posts

Leave a Comment