*घायल अवस्था में पड़े नंदी का करवाया इलाज*

*घायल अवस्था में पड़े नंदी का करवाया इलाज*

शाहजहांपुर / बंडा क्षेत्र के गांव रसूलपुर बुजुर्ग मैं कई दिनों से बुरी तरीके से घायल अवस्था में नंदी पडा था जिसको कौआ और कुत्ता नोच नोच कर खा रहे थे यूपी सरकार गोवंश पशु के लिए कई योजनाएं और गौशाला बना रखी है फिर भी गौशाला मैं गोवंश नजर नहीं आ रहे है अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते हैं गौशालाओं में सिर्फ खानापूर्ति की जाती है कहीं-कहीं तो गौशालाओं की भी दयनीय दुर्दशा है यूपी सरकार ने कटीले तारों पर भी रोक लगा रखी है पर अधिकारियों के नजर अंदाज करने से खेतों में लगे कटीले तार से आवारा घूम रहे गोवंश पशु आए दिन घायल होते नजर आ रहे हैं जिससे वह धीरे-धीरे बहुत बुरी तरीके से सड़ने लगते हैं और कीड़े पड़ने लगते हैं उसके बाद वह तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ देते हैं अधिकारियों को खेतों में लगे कटीले तारों पर भी सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कटीले तार से गोवंश पशु को घायल होने से रोका जा सकता है ग्राम रसूलपुर बुजुर्ग में घायल पड़े नंदी की सूचना जब पत्रकार सुरजन यादव ने राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ नगर अध्यक्ष बंडा विकास शर्मा को दी विकास शर्मा ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर आकर घायल नंदी का इलाज करवाया जिसमें मौजूद राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ नगर अध्यक्ष बंडा विकास शर्मा गो सेवक शिवांशु मिश्रा वरुण मिश्रा शिव कुमार यादव आदि लोगों का घायल पडे नंदी का इलाज कराने में सहयोग रहा

क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment