अहंकार से दूर रहना चाहिए और भगवान के प्रति दीन बनके रहना चाहिए- पूज्य रविशंकर जी महाराज गुरूभाई

अहंकार से दूर रहना चाहिए और भगवान के प्रति दीन बनके रहना चाहिए- पूज्य रविशंकर जी महाराज गुरूभाई

गोंडा ,सर्कुलर रोड स्थित शारदा मैरिज लाइन में पवित्र श्रावण मास में चल रहे सवा लाख पार्थिव पूजन एवं श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस बहुत ही दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ,, भक्तों की भारी भीड़ और भगवान शिव के प्रति उनकी आस्था ही उनके शिव भक्त होने का प्रमाण साबित हो रही थी.. प्रातः काल पार्थिव पूजन में भक्तों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया..श्रावण मास में पार्थिव पूजन के लाभ को बताते हुए पूज्य गुरुदेव ने बताया कि श्रावण मास में जो भी मनुष्य पार्थिव शिवलिंग का पूजन करते हैं उनके जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। पार्थिव शिवलिंग की पूजा अभिषेक तथा विसर्जन करने वाले शिवसाधक के जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि उसे अकाल मृत्यु कभी प्राप्त नहीं होती हैं।
द्वितीय दिवस की कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज जी ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा का श्रवण पान कराया,,,व्यास पीठ से पूज्य महाराज जी ने बताया कि जो भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो, जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो, इस संसार में जन्म-मरण से मुक्ति भगवान की कथा ही दिला सकती है।
इस दौरान संदीप मेहरोत्रा,संतोष सोनी, रवि सोनी ,शिव शंकर सोनी, सूर्य प्रकाश सोनी, दीपेंद्र मिश्रा, राम शंकर कसौधन, पप्पू प्रजापति, रमेश गुप्ता , डॉक्टर अनिल कुमार, आरती सोनी, कनकलता देवी, रंजना सोनी, वंदना गुप्ता माया देवी,आंचल सोनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment