जनपद लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर मजरा कोरियाना
शारदा नदी कर रही जोरों से कटान घर से बेघर हुए ग्रामीण हम आपको बता दें कि यह घटना कोरियाना गांव की है जहां पर कुछ दिन पहले नदी कोसों दूर थी आज कोरियाना गांव को अपने अंदर समा लिया है जैसा कि आप देख पा रहे होंगे कि लम सम यहां पर 50 घर बने हुए थे और शारदा नदी ने लगातार कटान के दौरान 50 घरों में से मात्र 5 घर बचे हैं और वह भी लगातार शारदा नदी के निशाने पर है यहां पर कुछ दिन पहले एक मंदिर भी बना हुआ था वह भी शारदा नदी ने अपने अंदर समा लिया और हम आपको बता दें कि यहां पर कुछ दिन पहले डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया था और आज वह स्थिति है कि जहां पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी आज वह गांव ही नहीं बचा है तो आप देख सकते हैं यहां पर मात्र 5 घर ही ऐसे बचे हैं जिनका अभी तक कटान नहीं हुआ है लेकिन वह भी शारदा नदी के लगातार कटान के दौरान शारदा नदी में समा जाएंगे और यहां की जनता काफी ज्यादा परेशान है वह लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रही है लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही उन ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हमारी लगातार 10 सालों से फसलें शारदा नदी में समा जाती हैं इसी कारण हम लोग इतना ज्यादा कर्जा में डूब गए हैं कि अब कर्जा से निकलने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं मिला है तो सरकार से यही गुहार लगाते हैं कि हमें ना ही आप 5 किलो राशन दीजिए और ना ही ₹2000 दीजिए हमें बस कर्जा मुक्त कर दीजिए ताकि हम लोग अपना जीवन यापन कर सके तो
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट