* सोमवारी अमावश्या पर गिरिजा बैराज़

* सोमवारी अमावश्या पर गिरिजा बैराज़ से जल का
संकल्प ले शिव् भक्त काँवरियों ने प्रेम पूर्वक
बुढ़ेश्वर नाथ(उर्फ़ बुढ़वा बाबा को किया जलाभिषेक

सुजौली से बहराइच

रिपोर्टर सुमन राय

बहराइच, मिहिपुरवा! ग्राम सभा सुजौली से चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज़ पर सुजौली घूरेपुरवा,चफरिया,मटेही रमपुरवा बड़खरिया आदि गाँवो के कांवर यात्री शिव भक्त जल भरकर मिहिपुरवा अंतर्गत बुढ़ेश्वर उर्फ़ बुढ़वा बाबा पर जल चढ़ाया। पावन पर्व भोलेनाथ शंकर का सावन का महीना चल रहा है, और इस बार सावन 59 दिनों का है कई महान विद्वानो का कहना है कि ऐसा संयोग 12 – 13 वर्षो में एक बार बनता है। भक्तगण भी खुश है कि इस बार भोलेनाथ को दो माह तक चल चढ़ाने क मौका मिला। सुजौली ग्राम सभा के हज़ारो की संख्या में शिव भक्त विगत कई वर्षों से सावन के महीने में गांव से जाकर चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से जल भरकर बुढ़वा बाबा, व अन्य शिव स्थलों पर चढ़ाते है।इस अवसर पर बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ,पवन निगम आदि पदाधिकार्यो ने कांवरियों का पूर्व की भांति आज भी आदर सत्कार करते हुए स्वागत किया। कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ से मंगल कामना करते हुए भोलेनाथ का जयकारा लगाया कांवरियों की जय घोष की गूंज साथ जल चढ़ाया गया। दूर-दूर तक काफी देर तक सुनाई देती रही। सुजौली थाना प्रभारी सौरभ सिंह, मूर्तिहा थाना प्रभारी शशि राणा, मोतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह
थाना सुजौली उप निरीक्षक ओम प्रकश यादव, उप निरीक्षक शंकर सिंह, उप निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार , अजय कपूर, राजेश कुमार, विजय पासवान ,पंकज यादव,दीपेश कनौजिया,समस्त स्टॉप
व पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। और सम्पूर्ण शांति व्यवस्था के साथ सभी कांवरिया जल भरकर बुढ़ेश्वर बाबा के लिए रवाना हो गये। कांवरियों को रास्ते में किसी प्रकार की खाने – पीने की परेशानी ना हो, इसके लिए उर्रा कालीकोट मंदिर पर भव्य भंडारे की कमेटी द्वारा व्यवस्था की गई

इस मौके पर राम नयन,मिथिलेश
जसवंत प्रजापति ,रामखेलावन पाल,अंजनी चतुर्वेदी,राम सिंह,सम्भू प्रजापति, स तीस् मंटू मदेशिया,दीपक यादव आदि
काफी भक्त भक्त
मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment