Avish Jaiswal News haridwar दिनांक 17 जुलाई, 2023

Avish Jaiswal
News haridwar
दिनांक 17 जुलाई, 2023

हरिद्वार : श्री आदेश चौहान विधायक रानीपुर एवं जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को
विकास भवन रोशनाबाद प्रांगण से मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड के आदेश के तहत पंचायती राज निदेशालय के अनुरोध के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वजल निदेशालय देहरादून द्वारा उपलब्ध कराये गए मिनी हाइड्रोलिक प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण वाहनों को, जिनमें जी पी एस सिस्टम उपलब्ध है, जनपद के सभी ब्लॉकों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी, स्वजल श्री सी०एम० त्रिपाठी ने बताया कि प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण वाहनों का संचालन एवं रख रखाव क्षेत्र पंचायत निधि 15वें वित्त आयोग के टाईड फंड से किया जाना प्रस्तावित है। इन वाहनो द्वारा स्वजल / पंचायत राज विभाग से प्रत्येक ग्राम पंचायत मे निर्मित कूडा पृथ्थकीकरण केन्द्रों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर विकास खण्ड सत्र पर निर्मित प्लास्टिक कॉम्पैक्टर मशीन शेड तक ले जाने का कार्य किया जायेगा, जिससे जनपद को ओ०डी०एफ० प्लस श्रेणी के स्थायित्व को बनाये रखने में सुविधा होगी।

इसअवसर पर अपर जिलाधिकार (प्रशासन), श्री पी०एल० शाह, परियोजना प्रबंधक, स्वजल, श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, स्वजल श्री सी०एम० त्रिपाठी, प्रबंधक लेखा, स्वजल श्री आई०एच० अंसारी, स्वजल कर्मचारी, स्वच्छाग्रही तथा अन्य उपस्थित थे l
———-

Related posts

Leave a Comment