SunnyVerma Haridwar News

SunnyVerma Haridwar
News

दिनांक 18 जुलाई,2023
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में श्रीमद राजचन्द्रा मिशन लव एन केयर ट्रस्ट ने 2000 ड्राई फूड पैकेट्स तथा 1000 तिरपाल जल भराव वाले क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने श्रीमद राजचन्द्रा मिशन लव एन केयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का, बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिये उपलब्ध कराई गयी सामग्री, के लिये उत्तराखण्ड सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से आभाार व्यक्त किया। उन्होंने इसी तरह अन्य धार्मिक, सीएसआर मद, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इधर समय-समय पर जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगों के सहायतार्थ उपलब्ध कराई जा रही सामग्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

……………………

Related posts

Leave a Comment