सोनभद्र न्यूज़
रिपोर्ट जयप्रकाश वर्मा।
Slug:-
ज़िला विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक( न्यायचला निर्धन के पास)
Anchour
दुद्धी| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग ,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधन में कटौली ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को प्रेरित किया गया साथ ही सस्ता व सुगम न्याय की बताई गई ,समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया| मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / विशेष न्यायधीश एसी एसटी/ गैंगेस्टर एक्ट अहसानुल्लाह खान ने कहा कि लोगों के मन मे उनके साथ हो रहे अन्याय से न्याय मिलने को लेकर भ्रंतिया बनी रहती है | जो समुचित पटल पर अपनी बात नही रख पाते ,इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन समय समय पर होता है ,जहां लोग अपनी अपनी समस्यायों को रख सकते है | इसके साथ ही महिलाओं को समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को आह्वाहन किया गया साथ ही साक्षरता ओर भी जोर दिया गया| इस दौरान पर स्वास्थ्य विभाग ,बाल विकास विभाग ,महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रकाश डाला| सिविल जज विनीता सिंह ने महिला सुरक्षा व विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को लेकर जगरुक्त किया|इस मौके पर शशांक शेखर ,डॉ गणेश प्रसाद जनरल फिजिशियन ,बीडीओ नीरज तिवारी ,सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल,सीडीपीओ शैलेश राम , प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी , महिला चौकी इंचार्ज सविता सरोज ,ग्राम प्रधान अनारकली देवी , लेखपाल अश्विनी कुमार के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें|
बाइट: विशेष सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सोनभद्र एहसानुल्ला खान।। sc-st गैंगस्टर एक्ट कोर्ट सोनभद्र
बाइट: आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा मौर्य