उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर पत्नी का आरोप डाक्टर की गलत दवा के कारण हुई मौत
निगोही। पेट में गैस बनने की दवा खाने के बाद पुजारी की संदिग्ध मौत हो गई। पत्नी ने गलत दवा खाने से मौत होने के आरोप लगाते हुए तरीर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कस्बा निगोही के रेलवे गौटिया निवासी अरविंद शर्मा हवन पूजन का कार्य करते थे। रविवार सुबह से अरविंद के पेट में गैस बन रही। जिसकी दवा लेने अरविंद की पत्नी रीना शर्मा निगोही कस्बे में उदरीया रोड पर स्थित डा शमी के पास गई। डाक्टर ने उन्हे जो दवा दी वह अरविंद ने खा ली। दवा खाने के 10 मिनट बाद ही अरविंद को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। रीना ने डाक्टर शमी के नाम से थाने पर तहरीर दी। आरोप है कि डाक्टर की गलत दवा के चलते अरविंद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया। संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल लोकेशन शाहजहांपुर