लखनऊ के अमीनाबाद नजीरा बाद चौकी के सामने बना रक्खी है

लखनऊ के अमीनाबाद नजीरा बाद चौकी के सामने बना रक्खी है लोगों ने अवैध पार्किंग जहां एक तरफ थाना प्रभारी सुनील कुमार,और उनकी टीम लगातार जाम की समसिया को खत्म करने के लिए रोडो पर पैदल गश्त कर रहे हैं वहीं ये अवैध पार्किंग बनाने वाले कम नहीं हो रहे हैं जाम कि समसिया और भी बनते हैं ई रिक्शा चालक वहीं जाम की समसिया को और बढ़ावा दे रहे वहीं नगर निगम के अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जाम की समसिया को नजर अंदाज करते नजर आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ जी के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे स्मार्ट सिटी का सपना साकार नही होने दे रहे हैं ये ई रिक्शा चालक मेडिकल कॉलेज नक्खास, अमीनाबाद,चारबाग आलम बाग कैसरबाग आलमबाग हर जगह पर ई रिक्शा चालक का कब्जा आम जनता को व मरीज को हिस्पिटल जाने में होती है दिक्कत उठाना पड़ता मुश्किलों का सामना,। देखना अब ये है क्या कसेगे नगर निगम में के अधिकारी जाम कि समसिया बढ़ाने वालों पर अपना शिकंजा, क्या करेगे योगी आदित्यनाथ जी की बातों का पालन ,।

*लखनऊ,,

से सलमान अहमद, नबी अहमद की खास रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज*,,,,,,

Related posts

Leave a Comment