महोदय, आज शाहजहांपुर जेल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल शाहजहांपुर

महोदय, आज शाहजहांपुर जेल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल शाहजहांपुर के पदाधिकारियों के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को मग एवं प्लेटें भेंट की गई। ज्ञातव्य है कि कारागार में अधिकांश बंदी ग्रामीण एवं गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं ,कारागार में निरुद्ध होने के बाद उनके पास अपने जरूरत की दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें कारागार में सम्मानजनक और आरामदायक स्थिति में रखने के लिए स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आवश्यक वस्तुएं एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ।यद्यपि कारागार में विभाग द्वारा स्टील थाली उपलब्ध कराई जाती हैं,तथापि अनेकानेक ग्रामीण पृष्ठभूमि के बंदी परंपरागत अंधविश्वास के कारण पूर्व में अन्य बंदियों की प्रयोग की गई स्टील थाली प्रयोग नहीं करना चाहते। साथ ही वह अपने घर से भी जरूरत की बर्तन अथवा अन्य सामान प्राप्त नहीं कर पाते ,ऐसी स्थिति में उन्हें बर्तन मुहैया कराने के लिए व्यापार संगठनों अथवा स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से उक्त सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, क्योंकि जब उनके पास बर्तन नहीं होते हैं तो वह खाना ऐसे विभिन्न तरीके से लेते हैं जोके मानवीय सम्मान और प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं होता ।उक्त परिस्थितियों के मद्देनजर आज कारागार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सौजन्य से 200 मंगा एवं 200 प्लेट भेंट की गई उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष श्री सचिन बाथम निखिल मिश्रा मोहम्मद सलाउद्दीन महेंद्र दुबे वीरपाल सिंह निखिल अरोड़ा मधुरेश मोहम्मद लकी एवं अनिल गुप्ता उपस्थित रहे बंदियों ने मग एवं प्लेट पाकर खुशी का इजहार किया एवं तालियां बजाकर पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया और यह देख कार्य करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल लोकेशन शाहजहांपुर

Related posts

Leave a Comment