**बिना बरसात के सड़कों पर कीचड़ एवं चहला का सामना करना पड़ता है ग्रामीण परेशान**

**बिना बरसात के सड़कों पर कीचड़ एवं चहला का सामना करना पड़ता है ग्रामीण परेशान**

 

 

**प्रधान से जब ग्रामीणों कहते इस संबंध में प्रधान जी बोलते हैं आज नहीं कल पर हटा देते हैं नहीं**

 

 

जिला बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर

 

मजरा हुरंगा से शिवदयाल पुरवा तक बिन बरसात सड़के बनी तालाब,, ग्रामीणों का निकलना हो रहा दुश्वार,, ग्रामीणों का आरोप कि प्रधान प्रतिनिधि से सैकड़ों बार कहा गया किंतु नहीं देते ध्यान,, भारी जलभराव के चलते पनपते हैं कई बीमारियों को जन्म देने वाले जंतुओं से भयानक बीमारियों के फैलने का है डर। कहां तक राजापुर कला प्रधान प्रतिनिधि की अनियमितताएं बताएं? गांव निवासी गुरुदीन वर्मा द्वारा बताया गया की ग्रामसभा में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान ही नहीं किया गया बीच मे ही कर लिया गया उसमें बंदरबांट- इंडिया मार्का हैंडपंप उखाड़े पड़े हैं जिससे कि इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल की बनी है काफी समस्या,, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन आवेदन के लिए लगातार दौड़ रहा हूं किंतु सेक्रेटरी की मिलीभगत से प्रस्ताव करने में कर रहे हैं आनाकानी और दिखा रहे हैं अपनी दबंगई।

भूमिधरो के बने हैं अंत्योदय राशन कार्ड और पात्र योजना से हो रहे हैं अछूते।

अब ऐसे में जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें ग्रामोत्थान के लिए खर्च कर रही है करोड़ों रुपयों का बजट तो वहीं दबंग प्रधान की दबंगई ग्रामोत्थान में बनी है सबसे बड़ा रोड़ा,, कैसे होगा इस ग्रामसभा का उत्थान बना है एक अहम सवाल? अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या संबंधित आला अधिकारी जांच कमेटी गठित कर इस ग्राम पंचायत मे आवंटित हुए धन तथा करवाए गए कार्य की समीक्षा कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करवा पाने में सक्षम होते हैं अथवा ऐसे ही चलता रहेगा बंदरबांट का खेल।

Related posts

Leave a Comment