#प्यार में जान देने की बात कहते हुए प्रेमी ने नदी में कूदने का किया ड्रामा तो प्रेमिका ने रियल में दे दिया धक्का
शाहजहांपुर – प्यार में तेरे लिए नदी में कूदकर जान देने की बात कहते हुए प्रेमी ने पुल पर खड़े होकर रामगंगा में कूद जाने का ड्रामा किया। तो बेरहम और बेवफा प्रेमिका ने प्रेमी को रियल में दे दिया धक्का। फिर क्या था प्रेमी कोलाघाट पुल से रामगंगा में जा गिरा और दोनों पैर टूट गए। राहगीरों ने प्रेमिका को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और प्रेमी को बमुश्किल गंगा से बाहर निकाला। घटना मिर्जापुर के कोलाघाट पुल की है। शाहजहांपुर संवाददाता बैभव सिंह लोकेशन शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल