हाथरस के तहसील सासनी में तैनात एक लेखपाल के नये कारनामे सामने आ रहे हैं
हाथरस:- तहसील सासनी के गांव टिकारी मैं तैनात लेखपाल बृजेश कुमार का नया कारनामा देखने को मिला, आपको बता दें कि ग्राम टिकारी में लेखपाल ने एक ही परिवार के पति और पत्नी दोनों के आय प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं जिसने पहला आय प्रमाण पत्र राजू पुत्र सौदान सिंह तथा दूसरा आय प्रमाण पत्र उसकी पत्नी मिथलेश पत्नी राजू पुत्र सौदान सिंह का बना है दोनों गांव में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं इसी क्रम में उर्मिला देवी पत्नी चंद्रभान सिंह का आय प्रमाण पत्र यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि पति के नाम से आवेदन करें बृजेश कुमार लेखपाल इसी प्रकार के काम कर देता है पिछले कुछ समय पूर्व इसी प्रकार के 2 जाति प्रमाण पत्र बनाए थे जो एक व्यक्ति के थे और अलग-अलग जाति के बना दिए
उस समय यह बहुत चर्चा में रहे यह लेखपाल साहब उल्टे सीधे काम करते रहते हैं लोगों का कहना है कि सुनने में आया है कि बृजेश कुमार ने पिताजी की नौकरी प्राप्त की है इसलिए नौकरी खोने का कोई गम नहीं है भ्रष्ट है कोई भी काम कर देते है आगे पीछे नहीं देखते अब देखना है यह है कि ऐसे लेखपाल पर कार्रवाई कब होगी या योगी जी के राज्य में भी इस प्रकार के अधिकारी ऐसे ही फलते फूलते रहेंगे
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट