लखनऊ लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद,

लखनऊ लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद, लगातार रक्खी जा रही नजर नशेड़ीयो पर अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर ने कसा नशेड़ी पर अपना‌‌ शिकंजा जहां एक तरफ कौशल किशोर नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बढ़ता ही जा रहा नशे का सेवन कितने घररो उजाड़ दिया इस नशे ने और नशा करने वालों ने इस महगाई में लोग कम कमाकर नशा करने के लिए उधार पैसा लेकर घर के समान को गिरवी रखकर कर रहे है नशा ,वहीं बच्चों के भविष्य को खराब कर रहे हैं नशा करने वाले ,,,वहीं अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर लोगों के घरों को बर्बाद होने से बचाने के लिए इन नशेड़ीयो पर अपना शिकंजा कस रहे और दे रहे हैं नसीहत,।

 

लखनऊ से नबी अहमद मोहित राठौर कि रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल

Related posts

Leave a Comment