***ऑपरेशन करने में बाद भी नही निकली पथरी***
**परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा**
**डॉ पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप**
**अजीजगंज स्थित एक निजी अस्पताल का मामला**
शाहजहांपुर । अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चाओं में आया है जहां डॉक्टर के द्वारा किडनी में पथरी का ऑपरेशन करने के बाद भी नही निकली पथरी परिजनों ने डॉक्टर पर ईलाज के दौरान बड़ी लापरवाही करने का लगाया आरोप दरअसल आपको बता दे ककरा कला निवासी महिला जुर्बीन बानों के किडनी में पथरी थी जिसका उपचार करवाने के लिए वह अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल गई जहां डॉक्टर ने पीड़ित महिला की पथरी का ऑपरेशन किया और उसको दो दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रखा तीसरे दिन जब महिला की छुट्टी हुई तो उसका अल्ट्रासाउंड और एक्सरा फिर से करवाया गया जिसमें रिपोर्ट में देखा गया कि पीड़ित महिला के किडनी में पथरी अब भी है। जिसे देख पीड़ित महिला के परिजनों के डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया इतना ही नही पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर से बात करनी चाही हो डॉक्टर ने बात नही की वल्कि पीड़ित के पिता और उसके भाई के साथ हॉस्पिटल के स्टॉफ में दुर्व्यवहार कर हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया जिसके बाद महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करना शुरु कर दिया इसी बीच वहां भीड़ जमा हो गयी हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुँची और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को शांत करवाया ।।
जिला संवाददाता बैभव सिंह लोकेशन शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल