हाथरस तहसील में कागजी काम कराने के नाम पर कर्मचारी कर रहा है अवैध वसूली, विडियो वायरल
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हाथरस के तहसील हाथरस का है जहां पर राजस्व लिपिक ऑफिस में एक कर्मचारी कागजी काम कराने के लिए कर रहा है अवैध वसूली, लोगों व तहसील में कर्मचारीयों द्वारा पूछने पर उसका नाम बताया मुकूट बिहारी आर सी बाबू पद पर तैनात है और बताया यह पूरी तहसील में सबसे निकम्मा और दलाल कर्मचारी है यह कोई भी काम गैर रुपए लेनदेन के नहीं करता है इसके आए दिन मामले आते रहते हैं और देखिए यह वीडियो में किस तरह पैसे मांग रहा है और कह रहा है मैं भी और लोगों के मुंह पर पैसे मार कर काम करा कर लाता हूं वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है के यह कर्मचारी एक मोटी रकम ले रहा है कागजी काम कराने के नाम पर कर रहा है अवैध वसूली
कर्मचारी अपनी जुबान से उच्च अधिकारियों के बारे में उल्टी-सीधी बातें और गाली गलौज देता नजर आ रहा है और कानूगो साहब को तो सीधे ही गाली गलौज दे रहा है और वीडियो में यह भी कह रहा है कि उच्च अधिकारियों के नाक पर पैसा मार कर काम करा कर लाता हूं मैं अगर कोई काम नहीं करता तो मैं उसकी तनख्वाह रुकवा देता हूं मैंने एक लेखपाल की तनखा रुखवा दी है जिसका नाम डालचंद है जो मेरी नहीं मानता उसका हाल बेहाल कर देता हूं एक तहसील में आर सी बाबू उच्चाधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहा है और गाली गलौज कर रहा है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस बाबू पर क्या कार्रवाई करते हैं
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट