*हाथरस,गौशाला संविदाकर्मी गौ सेवक वेतन की मांग और सेवा बहाली को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर दी आत्मदाह की धमकी।*

*हाथरस,गौशाला संविदाकर्मी गौ सेवक वेतन की मांग और सेवा बहाली को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर दी आत्मदाह की धमकी।*

हाथरस में गौशाला की सेवा करने वाले गौ सेवक को कई माह से नहीं दिया वेतन बिना वेतन दिए गौशाला से सेवा की समाप्त, जिससे आक्रोशित 3 गौसेवक चढ़े पानी की टंकी पर और सेवा बहाली व वेतन देने की मांग की, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी जिनके द्वारा उन्हें वेतन देने के साथ ही सेवा बहाली का दिया आश्वासन और टंकी से नीचे उतारा।

 

आपको बता दे हाथरस सदर क्षेत्र में दाऊजी किला परिसर में नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला है जिस की सेवा के लिए नगरपालिका के स्तर से गौ सेवकों की नियुक्ति की गई थी जिसमें एक विशाल शर्मा नामक युवक को भी गौ सेवा के लिए यहां पर रखा गया था जिसका पिछले चार-पांच माह का वेतन नगर पालिका द्वारा नहीं दिया गया वही उसकी गोसेवा भी समाप्त कर दी जिससे आक्रोशित होकर विशाल शर्मा और 2 अन्य गो सेवक घास की मंडी में स्थित वाटर वर्क्स की पानी की टंकी पर और अपनी सेवा बहाल करने की मांग करने लगे,तीनों के टंकी पर चढ़ने से वहां हड़कम्प मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिनके द्वारा उन्हें उतारने के लिए काफी समझाया लेकिन तीनों युवक अपनी मांगों पर अड़े रहे मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन तीनों अपनी मांग पर अड़े रहे उप जिलाधिकारी के द्वारा उनकी वेतन देने के साथ सेवा बहाली का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद तीनों युवक टंकी पर से नीचे सराय तीनों युवकों के उतरने के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा राहत की सांस ली गई है।

 

बाईट — उपजिलाधिकारी सादाबाद

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment