करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

तहसील संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट

जनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गरत सोहनी बलईगांव के मजरा अचकवा में विधुत स्पर्शाघात से एक महिला की मौत हो गयी|प्राप्त सूचना के अनुसार बीते दिन लगभग सुबह 11बजे रुनझुन गुप्ता उम्र 24 वर्ष पत्नी संजीव गुप्ता घर की सफाई कर रही थी घर मे लगा फर्राटा पंखे को साइड करते समय करंट की चपेट में आ गयी |जिससे मौके पर मौत हो गयी |परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |लोगों का कहना है कि अभी चार वर्ष पूर्व की संजीव की शादी रुनझुन से हुई थी और गोंद में तीन वर्ष का बच्चा था| हँसता खेलता परिवार उजड़ गया |मोहल्ले में गम का माहौल है |

Related posts

Leave a Comment