संपर्क से समर्थन अभियान के तहत जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने किया प्रवास और जनसंपर्क
जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में संपर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के प्रमुख नेतागण विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर रहे है प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क करना है इसी क्रम में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी और मण्डल अध्यक्ष संतोष गुप्ता के साथ मूँगराबादशाहपुर मण्डल में कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक जनसम्पर्क किये।
जन सम्पर्क करते हुये उपस्थित जनता जनार्दन से रूबरू होते हुये कहा कि राष्ट्र प्रथम के मूलमंत्र के साथ गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन नरेंद्र मोदी सरकार की पहचान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को नई दिशा दी और देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया। पिछले नौ वर्षो में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर आज संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। 2014 में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ इस बात पर विशेष ध्यान दिया कि विकास सर्वसमावेशी एवं सर्वस्पर्शी हो ताकि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो सके। साथ मे नगर मण्डल महामंत्री दुर्गेश कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलम गुप्ता, उपाध्यक्ष बैजनाथ साहू, बूथ अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता, रितेश भोज्यवाल, राम राज, बृजेश पटेल, अमृत लाल सरोज, अमित साहू, अमित जायसवाल आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।।