Sunny Verma Haridwar
news 8791 204683
जनसेवा के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने बेच दी गंगा किनारे की मिट्टी
फोरेस्ट गार्ड सत्यम प्रजापति और प्रधान प्रतिनिधि की वीडियो वायरल, ग्राम मिस्सरपुर के गंगा किनारे की बेच दी मिट्टी
हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन जोरों-शोरों से चल रहा है। कई स्थानों पर बिना अनुमति के ही खनन चल रहा है। ताजा मामला ग्राम मिस्सरपुर गंगा किनारे का है। जहां जनसेवा के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने गंगा किनारे की मिट्टी बेच दी। इस मामले में फोरेस्ट गार्ड और प्रधान प्रतिनिधि की वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। मामला सोमवार सुबह का ही है। जब गश्त के दौरान फोरेस्ट गार्ड ने एक बुग्गी में मिट्टी भरकर लाते हुए देखा तो बुग्गी रूकवा दी गई। जिसके बाद बुग्गी चालक मिट्टी के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। फोरेस्ट गार्ड की पूछताछ के दौरान बुग्गी चालक ने प्रधान प्रतिनिधि पंकज चौहान को मोबाइल पर संपर्क किया। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने फोरेस्ट गार्ड सत्यम प्रजापति के साथ बदसलूकी करते हुए देख लेने की बात कही। फोरेस्ट गार्ड सत्यम प्रजापति ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि दंबगई दिखाते हुए जबरन गंगा किनारे की मिट्टी बेच रहा है। यह भूमि ग्राम समाज की है, लेकिन वन विभाग का कार्य अवैध खनन वाले स्थान पर हाथियों के लिए बनी सुरक्षा दीवार की निगरानी करना है। यदि वहां अवैध खनन होता रहा तो सुरक्षा दीवार ढह जाएगी। हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि यह भूमि ग्राम समाज की है। राजस्व विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा। वन विभाग की जिम्मेदारी हाथियों को रोकने के लिए बनाई गई दीवार को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन यूं ही जारी रहा तो वह जल्द ही ढह जाएगी। इस मामले में तहसीलदार रेखा आर्य का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। मौके पर कानूनगो और पटवारी को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
———————————-